राष्ट्रीय

चार जगहों पर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़

naxal5सरगुजा. छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ 4 जिलों की पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़े माओवादी नेताओं की पूर्वी बस्तर डिवीजन क्षेत्र में उपस्थिति होने की सूचना मिली.

इस अभियान में 1200 सुरक्षा बल शामिल हुए. बताया जा रहा है कि यहां 4 जगहों पर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. वहीं नारायणपुर पुलिस को इस दौरान पाइप बम, आईईडी, नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्री भी मिली. जवानों ने माओवादियों के 2 अस्थाई कैम्प आदेरबेड़ा एवं इरपानार को भी ध्वस्त कर दिया.

बस्तर संभाग के 4 जिले नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर एवं कोण्डागांव के पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान पूर्वी माड़ डिवीजन क्षेत्र में 17 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक चलाया गया.

1200 सुरक्षा बलो द्वारा पूर्वी माड़ डिवीजन के इलाके में सर्चिंग की. इस दौरान नारायणपुर पुलिस के जवानो के साथ माओवादियो की 4 बार मुठभेड़ हुई और पुलिस ने माओवादियों के दो अस्थाई कैम्प आदेरबेड़ा और इरपानार में ध्वस्त किया है. पुलिस को माओवादियो के शीर्ष नेताओं के जमावड़े की खबर मिली थी.

Related Articles

Back to top button