टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

चार दिन में मिले 1500 कोरोना मरीज, भारत में अब तक 2639

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस सामुदायिक ट्रांसफोर्मेशन की तरफ बढ़ चुका है। कोरोना संक्रमितों की संख्या हर रोज दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। अब औसतन 500 के आसपास कोरोना संक्रमित मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। अभी तक 2639 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी का आया था। उसके बाद दो माह में 29 मार्च तक 1139 मामले सामने आए। लेकिन चार दिन में 1500 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2639 हो गई है। यानि कि दो माह में जितने मामले सामने आए उससे अधिक मामले सिर्फ चार दिन में दर्ज हुए हैं। यानि अब कोरोना वायरस के मामले तेजी से दोगुना हो रहे हैं। यदि यही रफ्तार रही तो आगामी दो सप्ताह में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा।

चार दिन में 200 फीसदी बढ़ा मौतों का आंकड़ा भारत में पहली मौत बीते 12 मार्च को हुई थी। इसके बाद 29 मार्च तक मृतकों की संख्या 27 पर थी, लेकिन अब मृतकों का आंकड़ा अब 42 पर पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button