राष्ट्रीय

चित्रांगदा ने खोया कंगना ने पाया

chitrangada singhमुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत को उनकी पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ ने कई अवार्ड दिलाए और कंगना ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों और समीक्षकों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया। कंगना ने बताया कि दिलचस्प बात यह है कि अनुराग बसु की यह फिल्म उन्हें तुक्के से मिल गई थी। कंगना ने उन अफवाहों को गलत बताया जिनमें कहा गया था कि फिल्मकार अनुराग बसु ने उन्हें एक कॉफी शॉप में देखा और उनके सामने फिल्म का प्रस्ताव रखा। उन्होंने फिल्मों में आने के अपने अनुभवों को अनुपम खेर के टीवी शो में साझा किया। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली कंगना ने टीवी शो ‘द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है’ में कहा  ‘‘जब ‘गैंगस्टर’ के लिए मेरा ऑडिशन हुआ था  तब महेश भप्त साहब ने कहा था कि यह लड़की तो बहुत छोटी है  मुश्किल से 17-18 साल की। हमें अगली फिल्म के लिए एक परिपक्व महिला चाहिए  जो कम से कम 28-29 साल की हो। फिर मुझे पता चला कि उन्होंने उस फिल्म के लिए शाइनी आहूजा और चित्रांगदा सिंह का चयन किया है।’’ कंगना ने आगे बताया  ‘‘दो महीने बाद अचानक मुझे अनुराग का फोन आया। उन्होंने कहा कि हमें शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर जाना है और चित्रांगदा से संपर्क नहीं हो पा रहा है। अनुराग ने कहा कि चलो  चलो अब तुम्हारा ही मेकअप करके तुम्हें बड़ी उम्र का दिखाएंगे  तुम ही कर लो यह फिल्म। इस तरह तुक्के से मुझे ‘गैंगस्टर’ में भूमिका मिल गई।’’ कंगना ने रविवार को प्रसारित हो चुके शो में अनुपम और दर्शकों के साथ अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव भी साझा किए।

Related Articles

Back to top button