अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

चिनफिंग से सीमा विवाद पर बातचीत करेंगे मोदी

china_pmजियांग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की तीन दिवसीय यात्रा के तहत आज यहां पहुंच गए। इस यात्रा के दौरान वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ सीमा विवाद और पाक अधिकृत कश्मीर में चीन की ढांचागत परियोजनाओं की योजनाओं समेत विभिन्न मुद्दों पर शिखर वार्ताएं करेंगे। बतौर प्रधानमंत्री पहली बार चीन की यात्रा पर आए मोदी ने अपने दिन की शुरुआत मशहूर टैराकोटा वॉरियर्स संग्रहालय के दौरे के साथ की। इस संग्रहालय में चीन के पहले बादशाह किन शी हुआंग की सेनाओं को दर्शाती टैराकोटा कलाकृतियों का एक बड़ा संग्रह है। इसके बाद वह शानक्सी प्रांत के मशहूर बौद्ध दशांग मंदिर पहुंचे। शांक्सी राष्ट्रपति शी का गृह प्रांत है। शी ने इसे रेशम मार्ग की बड़ी परियोजनाओं का मुख्यालय बनाकर इसके पुराने गौरव को बहाल किया है। शी प्रधानमंत्री मोदी से दोपहर के समय मिलेंगे और दोनों नेता लगभग पांच घंटे एक साथ बिताएंगे। इस दौरान आपसी तालमेल बैठाने के लिए वे सीमित और अनौपचारिक बातचीत करेंगे, ताकि सीमा विवाद, समुद्री रेशम मार्ग जैसी परियोजनाओं के लिए नहीं मान रहे भारत पर मानने का दबाव बनाने जैसे ज्यादा विवादपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए सदभाव बनाया जा सके। भारत को समुद्री रेशम मार्ग पर कड़ी आपत्तियां रही हैं।

Related Articles

Back to top button