अन्तर्राष्ट्रीय

चीन की वायुसेना ने बनाया बंदरों का बटालियन

chबीजिंग। त्रेता युग में रावण की लंका पर विजय प्राप्ति में भगवान श्रीराम के सेनानी रह चुके बंदरों पर अब चीन को भी भरोसा हो चला है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने बीजिंग के समीपवर्ती एक वायु सैनिक अड्डे की रक्षा में मदद के लिए बंदरों के एक दल को प्रशिक्षित किया है। ये प्रशिक्षित बंदर उड़ानों के लिए खतरा साबित हो रहे पक्षियों के झुंड का ध्यान रखेंगे।चीन की एअर फोर्स न्यूज वेबसाइट के मुताबिक  बंदरों को नजदीक के पेड़ों पर चिड़ियों के घोसलों को नष्ट करने और विमानों के उड़ान भरने और उतरने के दौरान चिड़ियों को भगाने का प्रशिक्षण दिया गया है। इस अड्डे की सटीक जगह का खुलासा नहीं किया गया है।इस अड्डे पर चिड़ियों की समस्या से निपटने के लिए हर तरीका आजमाया गया। पटाखे से लेकर हौवा से डराने तक और यहां तक कि आग्नेयास्त्र का भी प्रयोग किया गया लेकिन ये सभी तरीके बंदरों के जितने प्रभावी साबित नहीं हो सके। चीन के सैनिक दायरे में बंदरों को अब मजाक में ‘चीनी सेना का नया गुप्त हथियार कहा’ जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button