चीन के शहर हांगक्षू में होंगे 2022 के एशियाई खेल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/china11.jpg)
एशगाबाट (तुर्कमेनिस्तान)। चीन के शहर हांगक्षू को 2022 में होने वाले एशियाई खेलों की मेजबानी सौंपी गयी। आयोजकों और चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार पूर्वी चीन में स्थित हांगक्षू, जो वेस्ट लेक के कारण ज्यादा लोकप्रिय है, मेजबानी की दौड़ में शामिल एकमात्र शहर था। तुर्कमेनिस्तान की राजधानी एशगाबाट में एशियाई ओलंपिक परिषद : ओसीए : की कांग्रेस में मेजबान शहर का चयन किया। ओसीए के एक प्रवक्ता ने एएफपी से इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि चीन ओलंपिक समिति और हांगक्षू पहले ही बैठक में मेजबानी से संबंधित करार पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। चीन पिछले कुछ समय से लगातार बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। चीन की राजधानी बीजिंग को हाल में 2022 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी सौंपी गयी थी। इसका मतलब है कि चीन एक साल में दो बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। चीन ने इससे पहले बीजिंग में 2008 में ओलंपिक खेलों का आयोजन भी किया था जबकि 2010 के एशियाई खेल उसके एक अन्य शहर ग्वांग्क्षू में खेले गये थे। बीजिंग ने 1990 में एशियाई खेलों की मेजबानी की थी। दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 2014 के एशियाई खेल हुए थे जबकि 2018 के खेलों की मेजबानी इंडोनेशिया करेगा।