आईसीसी के लिए जरुरी है बीसीसीआई का साथ : ग्रेग बार्कले
स्पोर्ट्स डेस्क : शशांक मनोहर के चेयरमैन पद से इस्तीफा के बाद आईसीसी के नये स्वतंत्र अध्यक्ष चुने गए ग्रेग बार्कले ने बोला कि भारतीय बोर्ड की अहमियत मानते हुए उम्मीद जताई कि आईसीसी और बीसीसीआई के बीच जारी विवाद का समाधान हो सकता है. बार्कले के अनुसार, भारत वर्ल्ड क्रिकेट का अहम् हिस्सा है जो आईसीसी का एक महत्वपूर्ण मेंबर है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट जगत के लिए भारतीय क्रिकेट का साथ जरुरी है और आईसीसी भी ये बात मानता है.
आईसीसी के अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बार्कल ने कहा कि सभी फैमिली की तरह हमारे भी आंतरिक झगड़े हैं या लेकिन भारत आइसीसी के साथ वर्ल्ड क्रिकेट को भी मान देता है और आईसीसी को भी भारतीय क्रिकेट का साथ चाहिए. उन्होंने बोला कि भारत जिस साल पूर्णकालिक मेंबर बना न्यूजीलैंड भी उसी वर्ष 1926 में पूर्णकालिक मेंबर बना था. हम दोनों करीब 100 साल से आईसीसी के पूर्णकालिक मेंबर है. मेरा ये मानना है कि हम ये मान सकते हैं कि हम संगठन के जरुरी मेंबर हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि हम किसी भी अंतर को अपने तरीके से देखते हैं जो समय-समय पर हो सकता हैं. बताते चले कि आईसीसी और बीसीसीआई में पिछले कुछ सालों से खासकर राजस्व बांटने के मुद्दे पर काफी टकराव रहा हैं. आईसीसी क्रिकेट के संचालन के लिए निकाय अपने मेंबर्स देशों के बीच पैसे बांटता है.
काफी पहले तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के नेतृत्व में आईसीसी के अन्दर एक तीन-राष्ट्र समूह के गठन की पहल हुई थी जिसे ‘बिग थ्री’ बोला गया था. इसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जिसने आईसीसी के राजस्व में हिस्से की मांग उठाई थी. इन तीनों का तर्क था कि वो बड़े हिस्से के पात्र हैं क्योंकि आईसीसी में किसी भी अन्य मेंबर्स की तुलना में उनका ज्यादा योगदान हैं. हालांकि ये फार्मूला 2015 में खत्म कर दिया गया था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।