राष्ट्रीय

चीन को अतिक्रमण नहीं करने दिया गया- जेटली

arun jetalyनई दिल्ली। चीनी सैनिकों की घुसपैठ की गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में भारत ने आज कहा कि उसके सशस्त्र बल ऐसी घटनाओं पर ‘पर्याप्त से अधिक’ कदम उठा रहे हैं और चीन को किसी क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं करने दिया गया है। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने यहां कहा, ‘‘ऐसे मामले हुए हैं जब उनके (चीन) गश्ती दल उन इलाकों में आगए जिन्हें हम अपना क्षेत्र मानते हैं। हमारे रक्षा बल पर्याप्त कार्रवाई कर रहे हैं और अभी तक, हमने उन्हें (चीन) अपने किसी क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं करने दिया है।’’ नौसेना मुख्यालय के भवन के उद्घाटन समारोह से इतर जेटली ने कहा, ‘‘..हमारे सशस्त्र बल हमारे क्षेत्र की रक्षा के लिए पर्याप्त से अधिक कदम उठा रहे हैं।’’ उनसे हाल की उस घटना के बारे में सवाल किया गया था जिसके बारे में कहा जा रहा है कि चीनी सैनिक लद्दाख के भारतीय क्षेत्र में 25 से 30 किलोमीटर तक आ गए थे। उक्त घटना के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘सेना प्रमुख पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जिस खबर के बारे में बताया जा रहा है वह सही नहीं लगती।’’ इससे पहले नौसेना भवन का उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि कई साल पहले मुंबई से अपना मुख्यालय दिल्ली स्थानांतरित करने के बाद नौसेना को अब अपना नया भवन मिलेगा। मजाकिया तौर पर उन्होंने कहा कि साउथ ब्लाक के पास 1994 में भूमि आवंटित की गई थी और लगता है कि राष्ट्रीय राजधानी में भूमि का एक टुकड़ा मिलने से कम समय तो परमाणु पनडुब्बी बनाने में लगता है।

Related Articles

Back to top button