अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में कोयला खदान विस्फोट में 6 व्यक्तियों की मौत

koylaबीजिंग (एजेंसी)। दक्षिण पश्चिमी चीन के गुइझोउ प्रांत की एक कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से छह व्यक्तियों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने काउंटी सरकार के हवाले से बताया कि दुर्घटना किआनसिनान प्रशासनिक प्रांत के पुआन काउंटी स्थित हॉन्गसिंग कोयला खदान में शनिवार रात 11.5० बजे के आसपास हुई। घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हॉन्गसिंग कोयला खदान की वार्षिक उत्पादन क्षमता 3०० ००० टन है।

Related Articles

Back to top button