अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय

चीन में खनिकों के मकान भूस्खलन में दबे, 60 लापता

chinबीजिंग (एजेंसी)। चीन के शांक्सी प्रांत में हुए एक बड़े भूस्खलन में खनिकों के मकान मलबे में दब गए जिससे 60 से ज्यादा लोग लापता हैं। सरकारी शिन्हुआ एजेंसी की खबर के मुताबिक एक पहाड़ी से 13 लाख घन मीटर से ज्यादा मलबे के गिरने से शानयांग काउंटी में वुक्षोउ खनन कंपनी के 15 कर्मियों के शयनगह और तीन मकान दब गए। राहतकर्मियों ने मलबे के ढेर से चार लोगों को बाहर निकाला जबकि 60 लोग अभी भी लापता हैं।भूस्खलन के दौरान वहां पर 10 अन्य लोग और मौजूद थे जो दबने से बच गए। भूस्खलन में बचे हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी स्थिति स्थिर होने की खबर है।सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के मुताबिक राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि वह बचाव अभियान पर नजर रखे हुए हैं और लोगों को बचाने और आगे नुकसान को कम करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।चीन विश्व का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक है। वह इस सेक्टर में मानकों में सुधार के लिए जूक्ष रहा है जहां अक्सर ही नियमों का उल्लंघन किया जाता है। पिछले साल कोयला खानों में विभिन्न हादसों में मरने वालों की संख्या 930 थी।

Related Articles

Back to top button