टॉप न्यूज़

चीन में पाकिस्तान पर गरजे पीएम मोदी अमेरिका ने भी दी चेतावनी

obama-modi-friedship_1473034083चीन में जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम ‌लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा, तो अमेरिका ने भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दे डाली। गौरतलब है कि जी-20 सम्मेलन में पाकिस्तान पर कड़ा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दक्षिण एशिया में सिर्फ एक देश आतंक फैला रहा है।
 
उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने वाले पर प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए और उसे अलग-थलग किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री के इस संबोधन के तुरंत बाद भारत समेत जी-20 के देशों ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बयान जारी करके आतंकियों तक पैसा पहुंचाने वाले सभी स्रोतों, तकनीकों और रास्तों को रोकने का संकल्प लिया।

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि दक्षिण एशियाई देशों में एक देश ही आतंकी एजेंट भेज रहा है। इसके बाद जी-20 देशों के जारी बयान में कहा गया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम सूचनाओं के आदान-प्रदान, आतंकियों की संपत्ति फ्रीज करने और आतंकियों को धन पहुंचाने को अपराध ठहराने के लिए कारगर ढंग से काम करने के लिए वचनबद्ध हैं। 

 

Related Articles

Back to top button