अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में भारतीय छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत

student_144567105942_650x425_102415125026दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: एक भारतीय मेडिकल छात्र की चीन में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उसका शव उसके घर भेज दिया गया है. छात्र की उम्र 22 साल थी. यह जानकारी भारतीय अधिकारियों ने दी है.

शांदोंग प्रांत के ताइयान शहर स्थित ताइशान मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले कमल कुमार को 12 अक्तूबर को हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में चोटें आई थीं, जिनके कारण उसकी मौत हो गई.भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि उसके दो भारतीय दोस्तों को भी दुर्घटना में हल्की चोटें आई हैं.

अधिकारियों ने कहा कि कॉलेज ने कुमार के माता-पिता को इस दुर्घटना की जानकारी दी. कुमार के माता-पिता आगरा के पास स्थित सहारा गांव में रहते हैं. परिवार को कुमार की मौत के बारे में न बताए जाने की खबरों पर हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कुमार के शव को 21 अक्तूबर को दिल्ली लाया गया.

उन्होंने कहा कि परिवार ने अब तक दूतावास के समक्ष कोई मुद्दा नहीं उठाया है. भारत से आने वाली खबरों में कहा गया कि कुमार के माता-पिता को उसके दुर्घटना में सिर्फ घायल होने की बात बताई गई थी.

Related Articles

Back to top button