अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

चीन में रेमसन तूफान से 17 मरे

ramsun-typhoonबीजिंग। चीन में तूफान रेमसन से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार चीन के दक्षिणी हिस्से में पहुंचा रेमसन तूफान चार दशकों में सबसे प्रचंड तूफान है। तूफान के प्रभाव से चीन के दक्षिणी प्रांतों में तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि दो लोग अब भी लापता हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार रेमसन से 55.7 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। चीन के दक्षिणी तट पर बसे ग्वांगदोंग एवं हैनान प्रांत तथा ग्वांगशी जुआन स्वायत्तशासी क्षेत्र के कई शहर तूफान में तबाह हो गए हैं। हैनान में आठ लोग मारे गए हैं जिनमें सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं जबकि ग्वांगशी में नौ लोगों की मौत हुई है। तूफान की वजह से क्षेत्र में बिजली जलापूर्ति और संचार व्यवस्था भी ठप हो गई है बंदरगाह और सड़के तक तबाह हो गई हैं जिसकी वजह से बचाव कार्य बाधित हो रहा है। हैनान प्रांत तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है जहां शुक्रवार को सबसे पहले रेमसन पहुंचा था। तूफान में लगभग 51 ००० मकान नष्ट हो चुके हैं और 4० 6०० हेक्टेयर भूमि में लगी फसलें बर्बाद हुई हैं जिससे 1०.8 अरब युआन का आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्वांगशी में अब भी तूफान की तबाही मची हुई है जहां 1.63 अरब युआन का आर्थिक नुकसान हुआ है। रेमसन तूफान सबसे पहले फिलीपींस के पूर्वी प्रांत अल्बे में मंगलवार को पहुंचा था। यहां तूफान की वजह से 94 लोग मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button