उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

चुनाव चिह्न के साथ वोट डालने पर अजय राय के खिलाफ एफआईआर

arrनई दिल्ली।वाराणसी में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय का चुनाव चिह्न के साथ वोट डालना काफी मंहगा पड़ गया। अजय राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है। अजय राय के चुनाव चिन्ह के साथ वोट डालने जाने पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा था कि केवल उन्हीं के दफ्तरों पर ही छापे मारे जाते हैं। निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन अधिकारी को सोमवार को आदेश दिया है कि वाराणसी के एक मतदान केंद्र में पार्टी का चुनाव चिह्न प्रदर्शित करने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। अजय राय अपने कुर्ते पर हाथ के पंजे का चुनाव चिह्न लगाकर वोट डालने पहुंचे थे। राय के खिलाफ निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई के आदेश दिये हैं। उधर, राय ने अपने बचाव में कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी होने के नाते उन्हें अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न को अपने साथ रखने का अधिकार है। राय कुर्ते पर चुनाव चिह्न हाथ का पंजा लगाकर मतदान करने पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया, इस वह बोले कि मोदी तो चुनाव चिह्न दिखा रहे थे, मैं तो सिर्फ लगाकर आया हूं। मतदान के लिए कतार में लगे-लगे ही राय के मीडिया से बात करने पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जताई है।

Related Articles

Back to top button