ब्रेकिंगलखनऊ

चुनाव में इस्तेमाल के लिए तैयार की जा रही थी अवैध शराब पुलिस ने किया भंडाफोड़

गोसाईगंज/लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जैतीखेड़ा गाँव मे एक बन्द कमरे के अंदर नकली शराब बनाने का कारोबार काफी दिनों से किया जा रहा है, मुखबिर से सूचना पाकर कोतवाली मोहन लाल गंज पुलिस टीम ने आबकारी टीम के साथ जैतीखेड़ा गांव पहुचकर मुखबिर से बताई गई जगह पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध नकली शराब बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले विंडीज व मधुरिमा ब्रांड के रैपर, खाली बोतले , ढक्कन व अन्य सामान मौके से बरामद किया व नकली शराब बनाने के धंधे में संलिप्त गांव के ही एक युवक को बरामद किए गए माल के साथ गिरफ्तार कर थाना मोहन लाल गंज पुलिस टीम ले आयी, पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नकली शराब की तस्करी के अवैध धंधे में संलिप्त तस्कर से जब पुलिस ने उसका नाम व पता पूछा तो तस्कर ने अपना नाम सुरेंद्र सिंह, पुत्र अयोध्या सिंह निवासी ग्राम जैतीखेड़ा थाना मोहन लाल गंज बताया, और ये भी बताया कि बन्द कमरे के अंदर गांव में ही काफी दिनों से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था, पुलिस टीम व आबकारी विभाग की तीन ने मौके से 50 बोतल 200 मिली देशी शराब, 318 अदद पौवे देशी शराब, 15 लीटर खुली अपमिश्रित शराब व एक डिब्बे में लगभग 150 मिली गहरे लाल रंग का तरल पदार्थ, 3700 ढक्कन ब्राउन टाइट, 524 पीले ढक्कन, 2542 रैपर विंडीज ब्रांड देशी शराब व 899 रैपर माधुरी ब्रांड देशी शराब के कुल बरामद हुए पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अवैध तस्कर के विरुद्ध, आबकारी अधिनियम की धरावो व कॉपीराइट की धरावो सहित अन्य धरावो में मोहन लाल गंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button