राज्य

चुनाव 2017: पंजाब में भारी संख्या में जमा हो रहें हैं लाइसेंसी बंदूक

पंजाब में अगामी विधानसभा चुनाव से पहले वहां की जनता प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए दिख रही है। प्रशासन ने लाइसेंस बंदूक धारकों को आदेश दिया था कि चुनाव से पहले अपने बंदूक को गन हाउस में जमा कराए।’

35-panjab_5

लोग इस आदेश के तहत अपने बंदूक गन हाउस में जमा करते हुए नजर आ रहे है। अमृतसर के एक स्थानिय निवासी ने कहा कि वह चुनाव के मद्देनज़र अपनी बंदूक गन हाउस में जमा करने आए है।

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद डीसी ने लाइसेंसी हथियार रखने वालों से अपील की कि वे अपने हथियार दस जनवरी तक संबंधित पुलिस थाने या गन हाउस में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करलें। अगर इस समय अवधि में हथियार जमा नहीं करवाए तो उसका लाइसेंस रद कर असलहा जब्त किया जाएगा और आरोपी को छह माह की कैद भी हो सकती है।

 
 
 

Related Articles

Back to top button