स्पोर्ट्स

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, दिग्गज गेंदबाज की होगी वापसी

चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पुणे में शनिवार को मैच खेला जायेगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2018 में एक मैच खेला जा चुका है, जिसे चेन्नई ने रोमांचक तरीके से जीत लिया था. इस मुकाबले के लिए महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव संभव है. वहीं लगातार हार का सामना कर रही मुंबई के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा. हालांकि मुंबई की प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं होगा.चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, दिग्गज गेंदबाज की होगी वापसी

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शेन वॉटसन और अंबाती रायडू ओपनिंग कर सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी पिछले मुकाबलों में भी ओपनिंग करते रहे हैं. वहीं टीम में मध्यक्रम के लिए सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, रविन्द्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो होंगे. ब्रावो और जडेजा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं अगर चेन्नई की गेंदबाजी पर नजर डालें तो इमरान ताहिर की वापसी हो सकती है. ताहिर पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे. उनकी जगह कर्ण शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. इसके अलावा हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर बतौर गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की बात करें तो टीम इविन लुईस और सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबलों में ओपनिंग की थी और ठीक प्रदर्शन रहा था. लिहाजा एक बार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इसके बाद मध्य क्रम में ईशान किशन, रोहित, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड़्या और किरोन पोलार्ड प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. हालांकि पांड्या ब्रदर्स और पोलार्ड गेंदबाजी भी अच्छी कर लेते हैं. गेंदबाजों की बात करें तो मुस्तफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडे और मिचेल मैक्लांघन टीम के हिस्सा होंगे.

संभावित प्लेइंग इलेवन :

चेन्नई : शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एम.एस. धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर

मुंबई : इविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, मिचेल मैक्लांघन, मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान

 
 
 

Related Articles

Back to top button