अन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

चेन्नई की बाढ़ का कारण जलवायु परिवर्तन: सीएसई

96388-chennairainnपेरिस : सीएसई ने कहा कि चेन्नई में बाढ़ जलवायु परिवर्तन का ही प्रभाव है और ‘शहर में आई भयावह प्राकृति आपदा’ पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में मौसम में हो रहे बदलाव में तेजी की याद दिलाती है।

‘सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट’ (सीएसई) ने कहा कि चेन्नई में अगर उसके प्राकृतिक जलाशय तथा जल निकासी नाले सुरक्षित एवं संरक्षित होते तो चेन्नई में आज हालात कुछ और होते। सीएसई के महानिदेशक सुनीता नारायण ने कहा कि हमने इस तथ्य की ओर बार बार ध्यान आकृष्ट किया है कि दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, श्रीनगर तथा अन्य हमारे शहरी इलाकों में उनके प्राकृतिक जलाशयों पर समुचित ध्यान नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि चेन्नई में उसकी प्रत्येक झील में प्राकृतिक तरीके से बाढ़ का पानी निकालने के चैनल हैं जो बाढ़ के समय उपयोगी होते हैं। लेकिन हमने इन जलाशयों पर निर्माण कर पानी का निर्बाध बहाव ही बाधित कर दिया। हम नालियों की कला भूल गई। हम इमारतों के लिए केवल जमीन दिखाई देती है, पानी नहीं।

 

Related Articles

Back to top button