स्पोर्ट्स

चैपल ने स्मिथ और वार्नर के आईपीएल में इंट्री पर लगी रोक कह दी इतनी बड़ी बात

नई दिल्ली । आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को आईपीएल से बाहर करने के फैसले को सही बताते हुए कहा कि इससे ये दोनों भारतीय प्रशंसकों के गुस्से से भी बच जाएंगे। चैपल ने लिखा, ‘‘ इससे इन दोनो को वित्तीय नुकसान होगा पर वे भारतीय जनता के गुस्से से बच सकते हैं क्योंकि गेंद से छेडख़ानी विवाद अभी जारी है। अगर यह इस बात का संकेत है कि बीसीसीआई अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत खराब व्यवहार पर कड़ा रवैया अपना रहा है तो यह स्वागतयोग्य कदम है।’’
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेडख़ानी के मामले में शामिल होने के काराण क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए)  ने स्मिथ और वार्नर पर एक एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने भी इन दोनों को आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया। इस मामले में शामिल कैमरन बैनक्राफ्ट पर भी सीए ने नौ महीने की पाबंदी लगाई है। चैपल ने आगे लिखा है, ‘‘ बीसीसीआई शासन पिछले कुछ वर्षों में प्रभावशाली नहीं रहा और अगर इस नवीनतम कदम से क्रिकेट प्रशासकों का रवैया बदलता है तो केपटाउन की आपदा को पूरी तरह से काला अध्याय नहीं माना जाएगा।’’

Related Articles

Back to top button