जीवनशैली

चॉकलेट ओट बाइट्स: ये है हेल्दी सेहत की रेसिपी

ओट बाइट्स में ओट भी है और चॉकलेट का मस्त स्वाद भी. इसे बनाना भी आसान है. यह स्नैक्स के लिए बेस्ट हो सकती है. इसे आप चाहें तो स्वीट डिश में भी ले सकते हैं.

चॉकलेट ओट बाइट्स: ये है हेल्दी सेहत की रेसिपीएक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनसमय : 15 से 30 मिनटमील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
1 कप मिल्क चॉकलेट
2 टेबलस्पून बटर
1 1/2 कप ओट्स
1 छोटी कटोरी, अखरोट-काजू
1 छोटी कटोरी किशमिश
1/2 कप शहद
केक कंटेनर
पैन
विधि
– एक बाउल में मिल्क चॉकलेट डालकर 1 मिनट तक माइक्रोवेव कर लें.
– धीमी आंच पर पैन रखकर इसमें ओट्स डालकर रोस्ट कर लें.
– ओट्स को 2-3 मिनट तक रोस्ट करना है.
– ओट्स को एक बड़े कांच के बाउल में डालें.
– इसमें कटे काजू, अखरोट, किशमिश, शहद और चॉकलेट डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– केक कंटेनर के अंदर पहले एक किचन पॉलीथिन बिछाएं. फिर इसमें तैयार पेस्ट डालकर अच्छी तरह फैला लें.
– कंटेनर को 30 मिनट तक फ्रिज में रख दें.
– फ्रिज से निकालकर मनचाहे शेप में काटकर खाएं.
– इन्हें आप एयरटाइट जार में भी रख सकते हैं. लेकिन इस जार को फ्रिज में ही रखें.
– यह चीज बाइट्स बच्चों से लेकर बड़ों को भी पसंद आएगी.

Related Articles

Back to top button