टॉप न्यूज़राज्य

छत्तीगढ़ :अवैध वन कटाई में सांसद की पेशी

kashyapरायपुर (एजेंसी)। 17 साल पहले भानपुरी क्षेत्र में ईंट भट्ठों के लिए रिर्जव फॉरेस्ट क्षेत्र के वृक्ष कटाई के मामले में बस्तर के सांसद दिनेश कश्यप अभियुक्त के रूप में पेश हुए। प्रकरण में सांसद के अलावा अन्य 16 व्यक्ति आरोपी बनाए गए हैं। 13 अपै्रल, 1998 को भानपुरी परिक्षेत्र के जामगांव स्थित संरक्षित वन भूमि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, बस्तर जिले मे वनों की कटाई पूर्ण प्रतिबंधित थी। इस आदेश के उल्लंघन के अभियुक्त दिनेश कश्यप समेत अब्राहम तिर्की, शिवोनाराम, एल.के. दुबे, सुखसागर, गोंचराम, सुखदेव, तुलसी राम, चैतन, कोहरू व ठुने के विरुद्ध आईपीसी 186० की धारा 188 के तहत के तहत अपराध दर्ज किया गया था। इस मामले में चार अभियुक्तों की मौत हो चुकी है। वहीं अब्राहम तिर्की विदेश प्रवास में हैं। अभियुक्त कश्यप के वर्तमान में निर्वाचित संसद सदस्य होने के कारण अभियोजन पक्ष ने प्रकरण की सुनवाई रोजाना करने का निवेदन किया था। सांसद दिनेश कश्यप के अलावा ए.के. दुबे, सुखसागर, शिवोराम, गोंचाराम, सुखदेव तथा तुलसी राम प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट डॉ. सुमीत सोनी की अदालत में पेश हुए।

Related Articles

Back to top button