राज्य

छत्तीसगढ़ः सुरक्षा बलों ने बरामद किया 10 किलो का बिस्फोटक

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला के बड़गांव में नक्सलियों ने 10 किलो का बिस्फोटक बम लगाए थे जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है।  छत्तीसगढ़ः सुरक्षा बलों ने बरामद किया 10 किलो का बिस्फोटकबता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के अड्डे से हथियार बरामद किए गए। इस अड्डे के बारे में 13 जून को गिरफ्तार एक नक्सली ने अड्डे का पता बताया था।

गौरतलब हो कि इससे पहले भी कांकेर जिला में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान घायल हो गया था। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट तब हुआ जब दल्लीराजहारा-रोवघाट रेल परियोजना के तहत परीबेडा गांव में पटरी बिछाने का काम चल रहा था। इस कार्य की सुरक्षा के लिए एसएसबी की 33वीं बटालियन को तैनात किया गया था। विस्फोट एसएसबी के कैंप से करीब 500 मीटर दूरी पर हुआ था।

Related Articles

Back to top button