फीचर्ड

छोटा राजन के खिलाफ दो और मामले दर्ज

एजेन्सी/ chhota-rajan-563c5efc36deb_lसीबीआई ने गैंगस्टर छोटा राजन के खिलाफ उसके संदिग्ध दुश्मनों की हत्या और मुंबई में एक कारोबारी की हत्या की कोशिश से जुड़े दो नए मामले दर्ज किए हैं। महाराष्ट्र सरकार के के अनुरोध पर ये मामले दर्ज किए गए हैं।

राजन के शूटरों ने फरवरी 2010 में मुंबई में शकील मोडक और इरफान कुरैशी की हत्या कर दी थी। हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया था। सीबीआई ने इस मामले में चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरा मामला मुंबई के कारोबारी और होटल व्यवसायी बीआर शेट्टी पर अक्टूबर 2012 में हत्या के इरादे से हमला करने से जुड़ा है।

इसे दो मोटरसाइकल सवार शूटरों ने अंजाम दिया जो राजन से जुड़े बताए जाते थे। इस मामले की जांच अंबोली पुलिस कर रही थी जिसे अब सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है। एजेंसी ने इस मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी आईपीसी, शस्त्र कानून और मकोका के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button