दिल्लीराष्ट्रीय

जनलोकपाल पर आशीष खेतान बहस को तैयार, प्रशांत भूषण बोले, केजरीवाल ही आएं

arvind-kejriwal-prashant-bhushan_650x400_51448720810ई दिल्‍ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के जनलोकपाल बिल 2015 पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान अपनी ही पार्टी के पूर्व नेता प्रशांत भूषण के साथ बहस करने के लिए तैयार हैं। आशीष ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, ‘मैं योगेन्द्र यादव जी और प्रशांत भूषण जी से जनलोकपाल बिल 2015 पर पब्लिक डिबेट करना चाहूंगा।’

प्रशांत भूषण ने प्रस्‍ताव को ठुकराया
हालांकि प्रशांत भूषण ने आशीष खेतान के इस प्रस्ताव को यह खारिज कर दिया है। उन्‍होंने कहा, ‘जो लोग लोकपाल आंदोलन में थे ही नहीं उनसे कैसी बहस करनी? लोकपाल का ड्राफ्ट तैयार करने वाले पांच लोगों में से एक केजरीवाल थे इसलिये वे ही आएं और अपने जनलोकपाल बिल पर पब्लिक डिबेट कर लें।’

केजरीवाल को दी थी बहस की चुनौती
आम आदमी पार्टी के संस्थापक और पूर्व नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली सरकार के जनलोकपाल बिल को ‘महाजोकपाल’ बताया था। इसके साथ ही उन्‍होंने सीएम अरविन्द केजरीवाल को चुनौती दी थी कि वे इस बिल को लेकर कभी भी, कहीं भी आकर बहस कर लें। सोमवार को दिल्ली विधान सभा में जनलोकपाल बिल पेश होने के बाद जब पत्रकारों ने प्रशांत भूषण की बहस की चुनौती पर सीएम सीएम केजरीवाल से सवाल पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

 

Related Articles

Back to top button