उत्तर प्रदेश

जमीन विवाद को लेकर जमकर हुई फायरिंग, एक की मौत

गोरखपुर: गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव में जमींन को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट और फायरिंग में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दरअसल अमडीहा गांव में एक जमींन को लेकर अमडीहा निवासी अशोक तिवारी और जंगल सिकरी निवासी साधू यादव के बीच विवाद चल रहा है। आज साधू यादव अपने कुछ लोगो को लेकर जमींन कब्ज़ा करने पंहुचा था इसी बीच अशोक तिवारी के पुत्र अमन से विवाद हो गया। इसी बीच अशोक तिवारी भी गांव वालों के साथ जमीन पर पहुँच गए और विवाद बढ़ते बढ़ते फायरिंग और मारपीट तक पहुंच गया। इस बीच हुई फायरिंग में श्याम, बबलू, सुरेन्द्र और साधू गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ डाक्टरो ने बबलू को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य लोगो का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीँ घटना के बारे में एसपीआरए उत्तरी ने बताया, कि वारदात को अंजाम देने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर असलहों को भी बरामद कर आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button