फीचर्डराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

JAMMU, INDIA - SEPTEMBER 26: Army soldiers take position during a terrorist attack on an army camp in Samba, about 40 kilometers from Jammu, India on September 26, 2013. Four soldiers, six policemen and two civilians were killed in an audacious terror attack on an Indian Army base by heavily armed guerrillas. All three militants were also dead. (Photo by Nitin Kanotra/Hindustan Times via Getty Images)
JAMMU, INDIA – SEPTEMBER 26: Army soldiers take position during a terrorist attack on an army camp in Samba, about 40 kilometers from Jammu, India on September 26, 2013. Four soldiers, six policemen and two civilians were killed in an audacious terror attack on an Indian Army base by heavily armed guerrillas. All three militants were also dead. (Photo by Nitin Kanotra/Hindustan Times via Getty Images)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है, जबकि दो आतंकी ढेर हो गए।केरन सेक्टर में बीती रात से सेना का ऑपरेशन जारी है। घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने घुसपैठियों को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि एक टुकड़ी ने उग्रवादियों को नियंत्रण रेखा के पास देखा और उन्हें सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से पैरामिलिट्री के तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए तुरंत एयर एंबुलेंस के जरिए श्रीनगर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य जवानों का इलाज जारी है। सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है, जिस इलाके में मुठभेड़ हो रही रही थी वह घने जंगलों वाला है, इसलिए आतंकियों को छुपने में आसानी हो रही है।

Related Articles

Back to top button