टॉप न्यूज़

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी हमला, चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

800x480_image57786763जम्मू। एक बड़ी खबर पुंछ से है, जहां के अल्लाहपीर इलाके में आज सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गए हैं, जबकि एक सब इंस्पेक्टर और एक नागरिक घायल हुए हैं। अभी फायरिंग हो रही है। पुंछ के अलावा नौगाम सेक्टर में भी मुठभेड़ हुई, जिसमें घुसपैठ की कोश‍िश कर रहे चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

फायरिंग अभी भी जारी है।

प्राप्त जानकारी के हिसाब से इलाके में लश्कर के दो आतंकी घुसे हैं, एक आतंकी पुंछ के मिनी सचिवालय और दूसरा एक व्यक्ति के घर में छिपा है। जिन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। इस मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल संदीप कुमार तो शहीद हो गये हैं जबकि एक और सब इंस्पेक्टर मंजूर अहमद गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें की अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है।

पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि इलाके में और भी आतंकी घुसे हैं, हालांकि अभी इस बारे में अधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक साथ कई जगहों से फायरिंग हो रही है।

Related Articles

Back to top button