ज्ञान भंडार

जयपुर के सैर-सपाटे पर निकली 5 देशों की महिलाएं,

brics-amer10ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने आई ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका तथा भारत की महिला सांसद सोमवार को जयपुर में सैर-सपाटे पर निकली. विश्व धरोहर में शुमार आमेर फोर्ट पर जब पांच देशों की ये महिलाएं पहुंचीं तो फोटो, सेल्फी का दौर भी जमकर चला. पिछले तीन दिन से जयपुर की मेहमान नवाजी से प्रभावित विदेशी मेहमानों ने यहां जितनी तारीफ आमेर फोर्ट की खूबसूरती की की उतनी ही यहां के लोगों और मेहमाननवाजी की. सांसद महिलाओं ने इस सैर सपाटे के दौरान गुलाबी नगर की ऐतिहासिक स्थापत्य, वास्तु एवं मूर्ति कला, हस्तशिल्प, राजस्थानी वेशभूषा, राजस्थानी कला एवं संस्कृति की यादों को अपने कैमरे में संजोया. अगली स्लाइड्स में देखें, जयपुर भ्रमण के दौरान हाथी सवारी समेत और अधिक तस्वीरें…

विदेशी पावणे सजे-धजे हाथियों पर सवार होकर महिला सांसदों का प्रतिनिधिमण्डल जैसे ही आमेर के मुख्य दरवाजे सूरजपोल पर पहुंचा, वहां ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया.

प्रतिनिधिमण्डल ने प्रसिद्ध शिला माता के दर्शन किए. ब्राजील की महिला सांसद ले आनद्रे ने दर्शन करने के बाद कहा कि ‘मेरे पास इस अनुभूति को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं हैं.’

मेहमानों ने आमेर के वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बहुत गहनता से देखा और इसे खूब सराहा.

Related Articles

Back to top button