अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्पोर्ट्स

जर्मनी ने 2006 विश्व कप के लिए फीफा सदस्यों को दी थी रिश्वत

fifa_144507305169_650x425_101715024740दस्तक टाइम्स/एजेंसी :
जर्मनी ने फीफा कार्यकारिणी के सदस्यों को रिश्वत देकर विश्व कप 2006 की मेजबानी हासिल की थी. यह दावा जर्मनी की एक साप्ताहिक समाचार पत्रिका डेर स्पीजेल ने किया है.

स्पीजेल ने कहा है कि जर्मनी की तरफ से बोली लगाने वाली समिति ने तब एक करोड़ तीन लाख स्विस फ्रैंक (उस समय लगभग एक करोड़ 60 लाख डालर) की धनराशि अवैध तरीके से खर्च करने के लिए रखी थी. यह राशि उसे एडिडास के पूर्व प्रमुख राबर्ट लुई ड्रेफस ने निजी हैसियत से मुहैया करायी थी.

पत्रिका ने कहा कि इस धनराशि का उपयोग फीफा की 24 सदस्यीय कार्यकारी समिति में एशिया के चार प्रतिनिधियों के वोट सुरक्षित करने के लिए किया गया था. इसके बाद छह जुलाई 2000 को जर्मनी को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी. एशियाई सदस्यों ने भी यूरोपीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जर्मनी को 12-11 से जीत दिला दी थी.

न्यूजीलैंड के चार्ल्स डेम्पसे ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था. जो तीन एशियाई प्रतिनिधि अब भी जीवित हैं उनमें से स्पीजेल केवल दक्षिण कोरिया के चुंग मून जून की पहचान ही कर पाई है. उन्होंने पत्रिका से कहा कि ‘यह सवाल प्रतिक्रिया के योग्य नहीं है.’

 

Related Articles

Back to top button