अन्तर्राष्ट्रीय

जर्मनी, मध्य एशिया का दौरा करेंगे बान

baan kee moonसंयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून जर्मनी और मध्य एशिया का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में शिरकत करेंगे और जर्मनी तथा पांच मध्य एशियाई देशों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजैरिक को शुक्रवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जर्मनी दौरे पर बान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिनमें ग्रुप7 के शिखर सम्मलेन के दौरान आतंकवाद तथा विकास संबंधी मुद्दे पर होने वाली बैठक भी शामिल है। वह जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और विदेश मंत्री फरैंक-वाल्टर स्टनमियर के साथ भी मुलाकात करेंगे। बान मंगलवार को तजाकिस्तान का दौरा करेंगे, जहां वह उच्च स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। तजाकिस्तान की राजधानी दुशानबे में बान राष्ट्रपति एमोमाली रहमान से मिलेंगे और लेक सारेज का दौरा करेंगे। 10 जून को बान कजाकिस्तान का दौरान करेंगे और लीडर्स आफ वर्ल्ड एंड ट्रेडिशनल रिलिजंस के पांचवें सम्मलेन में शामिल होंगे और राष्ट्रपति नुरसुल्तान नजरबायेव तथा प्रधानमंत्री करीम मासिमोव सहित देश के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। बान इसके बाद किर्गिस्तान का दौरा करेंगे, जहां वह गुरुवार को डेवलपमेंट ऑफ पार्लियामेंटेरियन के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन में हिस्सा लेंगे। वह इस दौरान किर्गिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और ओश शहर का दौरा करेंगे।

Related Articles

Back to top button