जल्दी ही कोरोना फ्री हो जाएगा देश का ये एरिया! 11 दिन में संक्रमण से एक भी मौत नहीं
लेह: देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है. कोरोना के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं. इस बीच एक और अच्छी खबर आई है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 11 दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
एक दिन में 35 नए मरीज मिले
गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए. इनमें से 33 लेह में जबकि दो कारगिल में हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20073 हो गई है.
19 जून के बाद से एक भी मौत नहीं
अधिकारी ने बताया कि लद्दाख में 19 जून को एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कुल 202 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है.
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 27 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और केंद्र शाासित प्रदेश में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 279 है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 19592 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं.