अन्तर्राष्ट्रीय

जल्द ही लंदन से पाकिस्तान लाये जायेंगे पूर्व PM शरीफ, सरकार करेगी ब्रिटेन से अनुरोध

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन में अपना इलाज करवा रहे हैं। हाल ही में, उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह एक रेस्तंरा में खाना खाते दिख रहे थे। इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर इमरान सरकार की जमकर आलोचना की थी। वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान नवाज शरीफ के निर्वासन के लिए ब्रिटेन की सरकार से अनुरोध करेगा। साथ ही अधिकारी ने आरोप लगाया कि देश से फरार पूर्व प्रधानमंत्री लंदन में रहकर अपनी बीमारी का बहाना बना रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने 70 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य पर संदेह जताते हुए कहा कि पिछले तीन महीनों में शरीफ की ना तो दिल की सर्जरी हुई ना ही वह किसी आपात स्थिति में अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

लाहौर हाईकोर्ट ने शरीफ को चिकित्सा हालात पर चार सप्ताह के लिए विदेश में इलाज करवाने की अनुमित दी थी, जिसके बाद वह पिछले साल नवंबर में इलाज के लिए लंदन गए थे।

Related Articles

Back to top button