जल्द होगा लॉन्च, अब फेसबुक पर ले सकेंगे टीवी कार्यक्रमों का आनन्द
इन कार्यक्रमों में से कुछ को नेटफ्लिक्स के कार्यक्रम के आधार पर बड़े बजट के प्रोग्राम होंगे। दूसरा 5 से 10 मिनट के छोटे प्रोग्राम होंगे। इन कार्यक्रमों को फेसबुक के वीडियो टैब में देखा जा सकेगा। बता दें कि फेसबुक जल्द ही नया वीडियो टैब अपने ऐप में लाने वाला है। फेसबुक ने हाल में ही वीआर डेटिंग शो लॉन्च किया है।
ये भी पढ़ें: OPPO F3 की कीमत और फीचर्स
इस शो के जरीए लोग मिलने से पहले एक दूसरे से वीआर की मदद से वर्चुअल मुलाकात कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक युवाओं को ध्यान में रखकर इन कार्यक्रमों को बनाएगा। इस क्षेत्र में फेसबुक का शीर्ष प्रतिद्वंदी स्नैपचैट है। स्नैपचैट पहले से ही ऐसे शो के जरीए युवाओं को लुभाने में लगा हुआ है। फेसबुक के इस फीचर को प्रीमियम टीवी का नाम दिया गया है। प्रीमियम टीवी से फेसबुक ज्यादा से ज्यादा कॉमर्शियल ऐड को जोड़ना चाहता है, जिससे कंपनी को ज्यादा रेवेन्यू मिल सके।