उत्तर प्रदेश

जहरखुरानों का गिरोह पकड़ा, कई वारदातों का खुलासा

अलीगढ़: थाना जी आर पी पुलिस ने आज रेलवे स्टेशन पर आज चेकिंग के दौरान जहरखुरानी कर यात्रियों को लूटने वाले बदमाशों के एक गिरोह को गिरफ्तार कर अनेक लूट व घटनाओं का पदाफार्श किया है। पुलिस ने लूटेरों के कब्जे से नगदी, मोबाइल, विदेशी करेंसी आदि बरामद किए है। बताया जाता है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नम्बर दो से पप्पू खॉ पुत्र सरीफ खॉ निवासी गुहारनपुर थाना कासंगज जनपद फरूखाबाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से औपौ मोबाइल स्किंन टच नं0 9816959608 तथा 200 रू तथा 175 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो इसने बताया कि गत रात्री को मुसाफिर खाने में बैठे एक यात्रि की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था जब वह बेहोश हो गया तो उसकी जेब से यह सामान चोरी किया था उसने बताया कि दिल्ली से कानपुर चलने वाली ट्रेनों मे वह अपने गिरोह के साथ जहरखुरानी कर यात्रियों को लूटते है उसने अपने साथी राजेश व रघुराज के बारे मे भी बताया कि हम लोग नाम पता बदलकर यात्रा करते है।

6 जून को हमने आर्मपाली एक्सप्रैस दिल्ली कटिहार में सीट नं0 12,12 व 20 कोच संख्या ए 1 में यात्री की तथा सीट नं0 08,09 व 10 पर बैठे मुसाफिरों को मैगों जूस में नशीला पाउडर मिलाकर पिला दिया जब वह बेहोश हो गए तो उनकी जेब से 24 हजार आठ सौ रूपये विदेशी करेंसी एक सोने की अंगूठी, हाथ की घड़ी चारी की थी और रास्ते में उतर गए। इसी प्रकार बीस जूलाई को कानपुर की तरफ जाने वाली मथुरा छपरा एक्सपै्रस के जनरल कोच में चलती गाड़ी के दौरान रेलवे स्टेशन कासंगज के पास दो यात्रियों को कोल्डडिकं में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया उनकी जेब से एक की जेब से 4000 रू तथा दूसरे यात्री की जेब से 4500 रू तथा मोबाइल भी चोरी कर लिया। पुलिस ने पप्पू के अलावा राजेश कुमार पुत्र बाबू खॉ निवासी खिरिरिमस्तीपुर थाना दादौ जिला अलीगढ़ इसी गांव के रघुराज पुत्र देवराज को गिरफ्तार किया हैं जिनके कब्जे से दो मोबाइल एक चाकू, और 610 रूपये बरामद किए है। इन आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमे चल रहे है। प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि अभी अभियुक्तो से पूछताछ जारी है कई घटानाओं के खुलासे होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button