नई दिल्ली (एजेंसी। तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल ने अपनी कनिष्ठ सहकर्मी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपना मौन तोड़ा और वादा किया कि वह जांच पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे। तेजपाल ने एक बयान में कहा ‘‘मैं पुलिस और अन्य अधिकारियों को अपने पूरे सहयोग का वादा करता हूं। मैंने समिति और पुलिस से पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज हासिल करने परीक्षण करने और उसे जारी करने का भी आग्रह किया है जिससे घटना का वास्तविक पहलू सामने आ सके।’’ बयान में कहा गया है कि मंगलवार को उन्होंने कथित दुव्र्यवहार के लिए पत्रकार की इच्छा के अनुसार सोमा चौैधरी के माध्यम से माफी मांग ली थी। ‘‘बुधवार को मैंने तहलका के संपादक का पद छोड़ दिया और कार्यालय परिसर से खुद को अलग कर लिया। गुरुवार को मैंने शिकायत समिति के गठन के बारे में सुना।’’ उल्लेखनीय है कि इस मामले में गोवा पुलिस ने शुक्रवार को एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।