राष्ट्रीय

जाकिर नाईक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर लगेगा प्रतिबंध

zakir-naikनई दिल्ली : केंद्र सरकार विवादित इस्लामिक धर्मगुरु डॉ. जाकिर हुसैन के 1991 में स्थापित मुंबई स्थित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। विधि मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से कहा है कि इस फाउंडेशन को अवैध घोषित किया जा सकता है। जाकिर की संस्था को गैर-कानूनी संस्था घोषित कर उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग के मद्देनजर कानून मंत्रालय ने उसके खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जाकिर के फाउंडेशन पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और लोगों का धर्मान्तरण करने का आरोप है। इस संस्था को दिए जा रहे विदेशी चंदे की भी जांच की जा रही है। अवैध घोषित होने पर संस्था के पांच साल तक किसी व्यक्ति को सदस्यता देने, बैठक करने और चंदा वसूलने पर रोक होगी। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इस मामले पर कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय से विस्तृत विचार-विमर्श हो चुका है। उधर, डॉ नाइक के मीडिया सलाहकार आरिफ मलिक ने कहा कि प्रतिबंध के संबंध में सरकार या एजेंसी से कोई नोटिस नहीं भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button