राज्य

जाट आंदोलन के दौरान मुरथल गैंगरेप पर संज्ञान लेने वाले जस्टिस नरेश सांघी का निधन

snp04_1456731724_14574169दस्तक टाइम्स एजेंसी/पानीपत/चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज नरेश सांघी का सोमवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह वही जज थे, जिन्होंने बीते दिनों जाट आरक्षण आंदाेलन के दौरान सोनीपत जिले के मुरथल में नेशनल हाईवे के पास दर्जनभर महिलाओं से गैंगरेप की घटना सामने आने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवा उठाया था।
आज हाईकोर्ट रहेगा अवकाश…
 
– नरेश सांघी तिरुपति बालाजी मंदिर माथा टेकने गए थे। बाहर आते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ गया, जिस कारण उनकी मौत हो गई।
– बार कौंसिल ने नरेश सांघी की मौत पर दुख प्रकट किया है और इसी के चलते सोमवार को हाईकोर्ट में भी अवकाश रहेगा।
– उनका जन्म 5 जून 1955 में नारनौल के वकील परिवार में हुआ था। 30 सितंबर 2011 से वे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सेवाएं दे रहे थे। वह 2017 में नौकरी से सेवामुक्त होने वाले थे।
– इससे पहले 1996 में हरियाणा के उप महाधिवक्ता और 2007 में पंजाब के अतिरिक्त महाधिवक्ता के तौर पर काम किया।
– गौरतलब है कि जाट आंदोलन के दौरान मुरथल में 30 बदमाशों द्वारा महिलाओं से गैंगरेप संबंधी ट्रिब्यून की खबर पर जस्टिस नरेश कुमार सांघी ने ही स्वत: संज्ञान लिया था।
-नरेश सांघी ने मुरथल गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखा था, जिसके बाद कोर्ट ने कार्रवाई करने के लिए कहा था।
– इसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में रहा और प्रदेश सरकार को इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन करना पड़ा।
 

Related Articles

Back to top button