फीचर्ड

जाट आरक्षण के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में सांसद सैनी

Jat-agitation-rajkumar-sainaiएजेन्सी/ जाट आरक्षण की मुखालिफत कर रहे बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी अब जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी में है. शनिवार को कैथल में मीडिया से रूबरू हुए सैनी ने कहा कि राज्यपाल की ओर से बिल पर मुहर लगाए जाने के बाद उन्होने याचिका दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली है.

सैनी ने कहा कि वो जल्द ही कोर्ठ में इसे चुनौती दी जाएगी. उनके मुताबिक 300 लोग कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर करेंगे

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही राज्यपाल ने इस बिल को मंजूरी दी है. हालांकि अभी सरकार की ओर से जाट आरक्षण की अधिसूचना जारी किया जाना बाकी है.

सैनी ने इनेलो और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सैनी ने कहा इनेलो और कांग्रेस के समर्थक और उनके खास लोग विदेशो में रहते हैं ऐसे में विदेशों से फंडिंग हुई. इस आंदोलन को हिंसक होना सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने का षड्यंत्र  था.

इनेलो और कांग्रेस प्रदेश में हिंसा फैलाकर मध्यावधि चुनाव करवाने की साजिश रच रही थी. राजकुमार सैनी ने दावा किया कि कुछ ऐसे लोग भी जाट आंदोलन में शामिल रहे जो मुख्यमंत्री बनना चाहते थे.

Related Articles

Back to top button