अद्धयात्म

जानिए आज के श्रेष्ठ चौघड़िए

panchang-144896625811 दिसम्बर 2015 को शुक्रवार है। जानिए इस दिन के श्रेष्ठ  चौघड़िए

(जयपुर सूर्योदयानुसार): आज सूर्योदय से पूर्वाह्न 11.02 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत, दोपहर 12.19 से दोपहर बाद 1.37 तक शुभ तथा सायं 4.12 से सूर्यास्त तक चर के श्रेष्ठ चौघड़िए हैं एवं दोपहर 11.59 से दोपहर 12.40 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।

राहुकाल

प्रात: 10.30  बजे से दोपहर 12.00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

स्वस्ति

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अमावस्या, शुक्रवार, संवत्-2072, शाके-1937, हिजरी-1437, तदानुसार 11, दिसम्बर-2015, ज्येष्ठा-नक्षत्र, धृति-योग, करण नाग, चन्द्रमा-वृश्चिक।

ग्रह स्थिति

सूर्य व शनि-वृश्चिक, मंगल-कन्या, बुध-धनु, गुरु-सिंह, शुक्र-तुला, राहु-कन्या व केतु-मीन।

योग विशेष

अर्द्धरात्रि के बाद 1.21 से सूर्योदय तक कुमार योग नामक शुभ योग व ज्वालामुखी नामक अशुभ योग।

व्रत-त्योहार

देवपितृकार्य अमावस्या व शहादते इमाम हसन (मु.)।

 

Related Articles

Back to top button