अन्तर्राष्ट्रीय

जापान में सबसे बड़े वार्षिक रक्षा बजट को मंजूरी

2015_12image_15_57_309258000image-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
तोक्यो:प्रधानमंत्री शिन्जो अबे की सरकार ने आज जापान के सबसे बड़े वार्षिक रक्षा बजट को मंजूरी दे दी । सीमा विवाद और चीन द्वारा नौसेना के विस्तार की चिंता के बीच जापान अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाना चाहता है । मंत्रिमंडल ने अप्रैल में शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष के लिए 5,050 अरब येने (41.8 अरब डालर) के रक्षा खर्च को मंजूरी दी है । इसके अलावा 9670 अरब येन के राष्ट्रीय बजट को भी मंजूरी दी है जिसे संसद को बहस और मंजूरी के लिए भेजा जाएगा । जापान का रक्षा बजट चालू वित्त वर्ष के बजट से 1.5 प्रतिशत अधिक है । यह लगातार चौथा साल है जबकि जापान के रक्षा खर्च में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है ।

Related Articles

Back to top button