अन्तर्राष्ट्रीय

जापान: वर्ल्ड हेरीटेज शुरिजो कैसल में लगी आग, पास की एक इमारत पूरी तरह जल गई

ओकिनावा (जापान) । जापान के दक्षिणी प्रांत ओकिनावा के दक्षिणी इलाके में स्थित यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल शुरी कैसल में गुरुवार सुबह आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राज्य के ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है। फिलहाल, मौके पर पांच फायर फाइटर ट्रक को तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार आग में इमारत का मुख्य हॉल और है।

अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर आग किस कारण से लगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुरिजो कैसल जापान में 15वीं से 19वीं शताब्दी के बीच रहे रायुक्यू साम्राज्य से जुड़ा हुआ है। 500 साल पहले इसका निर्माण किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल को वर्ष 2000 में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया था।

Related Articles

Back to top button