राष्ट्रीय

गुरुवार को 33 नए मरीज व 2 संक्रमितों ने दम तोड़ा; 9 कोविड केयर सेंटर खाली, अस्पतालों में सिर्फ 65 मरीज

कोविड की जांच के लिए युवक का सैंपल लेते डॉक्टर। - Dainik Bhaskar

कोविड की जांच के लिए युवक का सैंपल लेते डॉक्टर।

जालंधर में कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद राहत मिल रही है। गुरुवार को जिले में कोरोना के 33 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं, 2 संक्रमितों ने इस दौरान दम तोड़ा। कोरोना लहर थमने के बाद अब जिले के 9 कोविड केयर सेंटर खाली हो गए हैं। वहीं, प्राइवेट, सरकारी व मिलिट्री अस्पताल में अब सिर्फ 65 मरीज रह गए हैं। पहले अकेले सिविल में ही 100 से ज्यादा मरीज हो गए थे, जो अब घटकर सिर्फ 10 रह गए हैं।

मास्क, सोशल डिस्टेंस से बनी रहेगी राहत, वैक्सीन से घटेगी महामारी

लगातार घटते कोरोना केसों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मास्क पहनना जारी रखें। इसके अलावा जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंस रखें। भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाएं, तभी यह राहत बरकरार रह सकेगी। इसके अलावा सभी को कोविड वैक्सीन लगाने को कहा गया है ताकि महामारी का असर घटाया जा सके। पिछले समय दौरान भी जिन लोगों को वैक्सीन लगी थी, उन्हें अगर कोरोना हुआ तो वो जल्दी ठीक हो गए।

 

Related Articles

Back to top button