उत्तर प्रदेश

जालसाजी और गबन के आरोप में BJP विधायक अनुराग सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बने अभी 4 महीने ही हुए कि उनके पार्टी के विधायक पर गबन का आरोप लग गया है। एसपी विजि‍लेंस ने मिर्जापुर विधायक अनुराग सिंह, डेंटल कॉलेज के लेखा प्रबंधक, एकाउंटेंट समेत 4 लोगों के खिलाफ पीजीआई थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि विधायक ने कॉलेज की छात्रवृत्ति (स्कॉलरश‍िप) में लाखों रुपए का गबन किया है। जानकारी के मुताबिक अनुराग सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कॉलेज के लेखा प्रबंधक और एकाउंटेंट से मिलीभगत कर समाज कल्याण की ओर से कॉलेज के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का लाखों रुपए गबन कर लिया है। इतना ही नहीं इन लोगों की तरफ से समाज कल्याण विभाग में छात्र-छात्राओं की गलत संख्या प्रस्तुत कर छात्रवृत्ति जारी करा ली गई, लेकिन छात्रों को इसका लाभ नहीं दिया गया।

बताया जा रहा है कि बार-बार छात्रवृत्ति के गबन को लेकर शिकायत मिलने पर विजि‍लेंस की ओर से इस मामले की जांच की गई, जहां छात्रवृत्ति को लेकर कई तरह की अनिमितताएं पाई गई। जिसके बाद गुरुवार को विधायक समेत 4 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियत की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि अनुराग सिंह मिर्जापुर की चुनार विधानसीट से बीजेपी के विधायक हैं। वह बीजेपी के दिग्गज नेता ओम प्रकाश सिंह के बेटे हैं। ओम प्रकाश सिंह राजनाथ और कल्याण सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button