जाह्नवी कपूर को लेकर शाहिद कपूर ने ईशान खट्टर की दी यह सलाह!
मुम्बई : शाहिद कपूर इस वक्त लाइफ के बेहतरीन फेज में हैं और कबीर सिंह की सक्सेस ने उनके फेम को और ज्यादा बढ़ा दिया है। वह अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म तेलुगू मूवी जर्सी की रीमेक है जिसमें वह जो कि एक स्ट्रगलिंग क्रिकेट का रोल प्ले कर रहे हैं। हाल ही में शाहिद एक चैट शो में नजर आए जहां उनसे कई कपल्स को रिलेशनशिप अडवाइस देने को कहा गया। जब उनसे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के लिए पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, एक-दूसरे के बैकग्राउंड को अच्छी तरह समझें, क्योंकि दोनों अलग बैकग्राउंड से हैं।
शाहिद से यह भी पूछा गया कि वह अपने भाई ईशान खट्टर को उनकी क्लोज फ्रेंड जाह्नवी कपूर से जुड़ी क्या सलाह देना चाहते हैं तो इस पर शाहिद ने जवाब दिया, पर्सनल स्पेस और काम को बैलेंस करें। वैसे मानना पड़ेगा कि शाहिद बढिय़ा रिलेशनशिप अडवाइस देते हैं।