जीवनशैली
जिओ मनी पर जल्द शुरू होगी यूपीआई सुविधा
रिलायंस जिओ मनी पर जल्द ही यूपीआई सेवा सुविधा को शुरू किया जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने से बाजार में पहले से मौजूद कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। कंपनी ने इसके लिए कई बैंकों से बातचीत भी शुरू कर दी है।
इन बैंकों से शुरू की बातचीत
रिलायंस जिओ ने भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से अपने यूपीआई पेमेंट सिस्टम को जिओ मनी ऐप से जोड़ने के लिए कहा है। फिलहाल जिओ का एसबीआई के साथ करार है।
एनपीसीआई से मंजूरी मिलने का इंतजार
रिलायंस जिओ यूपीआई संचालित करने वाली कंपनी नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है। मंजूरी के मिलते ही कंपनी अगले साल की शुरुआती तिमाही में इसे देश भर में लागू कर देगा।
अभी बाजार में पेटीएम, फोनपे और गूगल पे अग्रणी यूपीआई सेवा देने वाली कंपनियां हैं। पिछले महीने 482.36 मिलियन यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए थे। फिलहाल पेटीएम 37 फीसदी शेयर के साथ पहले स्थान पर काबिज है। दूसरे स्थान पर फोनपे और तीसरे पर गूगल पे है।