जीवनशैली

इस ऑयल से चेहरे पर करेंगे मसाज, तो मिलेगा एक्ट्रेसेस जैसा ग्लो

जैसे ही सर्दियां शुरू होती हैं उसके साथ-साथ स्किन से जुड़ी ऐसी बहुत सी परेशानियां हमारे सामने आने लगती हैं। सर्दियों में अक्सर लड़कियां अपनी त्वचा के कोमल बनाए रखने के लिए कई तरह की क्रीमों का इस्तेमाल करती हैं। सुंदर और बेदाग चेहरे की चाहत सभी की होती है, खासकर महिलाओं की।

इस ऑयल से चेहरे पर करेंगे मसाज, तो मिलेगा एक्ट्रेसेस जैसा ग्लो लेकिन त्‍वचा की देखभाल को लेकर जानकारी के अभाव में कई बार उसके साइड इफेक्‍ट भी हो जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं,जिससे आपकी स्किन को सर्दियों में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

खूबसूरत स्किन पाने के लिए रोजाना सुबह उठने के बाद खुद को 15 मिनट दें। पूरे शरीर की हलके गुनगुने तेल से मसाज करें। चेहरे और सिर पर भी हलके हाथों से मालिश करें। तेल लगाने के करीब एक घंटे बाद ही बाथ लें। आमतौर पर लोग सर्दियों में अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान होता है। ध्यान रखें कि ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं। नहाते समय पानी में कुछ बूंदें बेबी ऑयल, ऑलिव ऑयल और बॉडी ऑयल डालें। इससे पूरे दिन तो तरोताजा रहेंगे ही, त्वचा भी स्वस्थ और मुलायम बनी रहेगी।

इसके साथ ही महीने में एक बार स्टीम लेना ज़रूरी है, इससे त्वचा मुलायम होती है। स्टीम बाथ लेने से व्हाइट हेड्स और एक्ने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। रोमछिद्रों के खुलने और मृत कोशिकाओं के निकलने से त्वचा साफ हो जाती है और मॉयस्चराइज़र को आसानी से सोखने का काम करती है। इसके अलावा महीने में एक बार हाइड्रा फेशियल ज़रूर करवाएं, इससे डीप मॉयस्चराइजि़ंग होती है। ये फेशियल स्किन को हाइड्रेट करता है।

Related Articles

Back to top button