टॉप न्यूज़फीचर्ड

जिन्होंने कुछ नहीं किया वे मुझसे काम का हिसाब मांग रहे:मोदी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

modi dauraवाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं। बाबतपुर हवाईअड्डे पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी अगगुवानी करते हुए स्वागत किया। आज अपने संसदीय क्षेत्र से गरीबों के प्रति दूसरी पार्टियों को अपनी धारणा बदलने की प्रधानमंत्री ने नसीहत दी। पीएम ने कहा कि आज 18 करोड़ से ज्यादा गरीबों के पास बैंक खाते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अब गरीबों के नाम की माला जपना बंद होना चाहिए। जिन लोगों ने गरीबों के खाते तक नहीं खोले, वे मुझसे मेरी योजनाओं और कामों का हिसाब मांग रहे हैं।

इससे पहले पीएम सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचें। यहां पीएम ने बिजली परियोजनाओं और सड़कों का शिलान्यास किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने बीएचयू में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन भी किया। मोदी कान्टोंमेंट स्थित मल्टीपरज ग्राउंड में अमेरिका इण्डिया फाउंडेशन व रिक्शा संघ के कार्यक्रम में पहुंचे जहाँ उन्होंने 101 ई-रिक्शा और 501 साईकिल रिक्शा और एक हजार सोलर लाइटों का वितरण किया। इस अवसर पर प्रधानमन्त्री ने कहा कि काशी आने पर सबसे पहला परिचय रिक्शा वालों से होता है। रिक्शा चलाने वाला अब नई तकनीक के शेयर थोड़े से परिश्रम से ज्यादा कमा सकता है। स्किल डेवलपमेंट से देश के साथ गरीबों के जीवन में बदलाव आयगा। मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के पिछले वर्ष मई में कार्यभार संभालने के बाद मंदिरों के इस शहर की यह उनकी तीसरी यात्रा है। इससे पहले वह करीब नौ महीने पहले बीते वर्ष 25 दिसंबर को यहां आए थे।

Related Articles

Back to top button