स्पोर्ट्स
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: बुलावायो। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज 3-2 से जीतने के बाद इतिहास रच दिया है और वह पहला ऐसा सहयोगी क्रिकेट देश बन गया है जिसने टेस्ट खेलने वाले देश को एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज में शिकस्त दी है।
अफगानिस्तान ने शनिवार को जिम्बाब्वे को पांचवे वनडे में 73 रन से हराकर क्रिकेट सीरीज 3-2 से जीत ली।
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये जिम्बाब्वे के सामने 246 रन का लक्ष्य रखा लेकिन जिम्बाब्वे की टीम सीन विलियम्स (102) के शानदार शतक के बावजूद 45वें ओवर में ही 172 रन पर सिमट गयी और अफगानिस्तान ने मुकाबला 73 रन से जीतकर सीरीज कब्जा ली।
विलियम्स ने 124 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाये। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज दौलत जदरान ने दस ओवर में 22 रन देकर चार विकेट झटके जो उनके कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इससे पहले नूर अली जदरान (54) और कप्तान मोहम्मद नबी (53) के अर्धशतकों के दम पर अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 245 रन बनाए।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज शमीउल्लाह शेनवारी ने मैच के बाद ट्वीट किया, ”हमारे खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। हमने इतिहास रचा है। हर एक को शुभकामनाएं।”