स्पोर्ट्स

स्विटजरलैंड के गियानी इन्फैन्टिनो ने जीता FIFA अध्यक्ष पद का चुनाव

Newly elected FIFA president Gianni Infantino of Switzerland closes an eye during a press conference after the second election round during the extraordinary FIFA congress in Zurich, Switzerland, Friday, Feb. 26, 2016. Delegates of the soccer  body FIFA met to elect a new president. (AP Photo/Michael Probst)
Newly elected FIFA president Gianni Infantino of Switzerland closes an eye during a press conference after the second election round during the extraordinary FIFA congress in Zurich, Switzerland, Friday, Feb. 26, 2016. Delegates of the soccer body FIFA met to elect a new president.

दस्तक टाइम्स एजेंसी/ज्यूरिच: स्विटजरलैंड के गियानी इन्फैन्टिनो शुक्रवार को यहां दूसरे दौर के वोट में जीतने के बाद फीफा के नये अध्यक्ष बन गए।

इन्फैन्टिनो को कुल 207 योग्य मतों में से 115 मत मिले और उन्होंने बहरीन के शेख सलमान पर एक निर्णायक बढ़त हासिल की। शेख सलमान को 88 वोट मिले। चार माह से चल रहे अभियान में वह हालांकि सबसे आगे रहे थे। जॉर्डन के प्रिंस अली को चार वोट मिले और फ्रांस के जेरोम शैम्पेन को एक भी वोट नहीं मिला।

पहले दौर में इन्फैन्टिनों ने 88 मतों से बढ़त बनाई। तब शेख सलमान को 85 वोट, प्रिंस अली को 27 और शैम्पेन को सात वोट मिले। यूरोपीय गवर्निंग निकाय यूईएफए के 45 वर्षीय महासचिव इन्फैन्टिनों स्विस एल्प्स में वलाइस क्षेत्र से फीफा के दूसरे अध्यक्ष हैं। ब्रिज के इन्फैन्टिनो ने समीपवर्ती विस्प में जन्मे 79 वर्षीय ब्लाटर की जगह ली है।

Related Articles

Back to top button