ज्ञान भंडार

जियोनी ने आखिरकार भारत में अपने मेटल बॉडी एस6 स्मार्टफोन लॉन्च

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ gionee-s6-rose-gold-front-back-side-flipkart_635x476_51454649162जियोनी ने आखिरकार भारत में अपने मेटल बॉडी एस6 स्मार्टफोन को 19,999 रुपये में लॉन्च कर दिया है। अभी इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर “coming soon” के टैग के साथ लिस्ट किया गया है, हालांकि इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से इसी कीमत में खरीदा जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च किया था।

जियोनी एस6 में एक डुअल सिम डिवाइस है। यह कंपनी के अमिगो 3.1 ओएस पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी67538 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू मौजूद रहेगा।जियोनी एस6 में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कैमरा ऐप नाइट मोड, पनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, मैजिक फोकस और कई अन्य फ़ीचर से लैस होगा। यूज़र फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3150 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 18.8 घंटे तक का टॉक टाइम और 342 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो एल्फी एस6 ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, 4जी एलटीई (बैंड40), यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी फ़ीचर के साथ आएगा। स्मार्टफोन गोल्ड और प्लेटिनम कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। हैंडसेट का डाइमेंशन 151.9×74.6×6.9 मिलीमीटर है और वज़न 147 ग्राम।

स्पेसिफिकेशन को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि इसकी भिड़ंत हाल ही में लॉन्च किए गए लिक्विड ज़ेड630एस से होगी। हालांकि, एसर लिक्विड ज़ेड630एस ज्यादा बड़ी बैटरी और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट व रियर कैमरे के साथ आता है।

 

Related Articles

Back to top button